Covid-19: WHO ने जताई उम्मीद, 2 साल से कम समय में खत्म हो जाएगा Coronavirus | वनइंडिया हिंदी

2020-08-22 1,920

The World Health Organization hopes the coronavirus crisis can be over in less than two years, WHO chief Tedros Adhanom Ghebreyesus said on Friday.The Spanish flu that hit in 1918 took two years to end, he said..Watch video,

कोरोना वायरस का कोई स्‍थाई समाधान नहीं निकल पाया है. दुनियाभर में करीब 8 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच WHO को उम्मीद है कि दो वर्ष से भी कम समय में कोरोना वायरस महामारी खत्म हो जाएगी. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहनोम ने शुक्रवार को कहा कि 1918 में शुरू हुआ स्पेनिश फ्लू दो वर्षो में समाप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया एकजुट रही और वैक्सीन की खोज हुई तो ये महामारी दो साल से कम समय में खत्‍म हो जाएगी.

#Coronavirus #WHO #Covid19